गुरदासपुरः शहर में डेरा बाबा नानक के 10 डोगरा मार्ग स्थित बाबा श्री चंद चैरिटेबल ट्रस्ट के गुरुद्वारा साहिब बाबा श्री चंद में आज अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में गुरुद्वारा साहिब के दरवाजे, मेट और अन्य नुकसान होने की खबर है। घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।
वहीं मौके पर पहुंची डेरा बाबा नानक पुलिस द्वारा लोगों को दूर किया है। वहीं दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।