पंचकूला: मिड डे मील योजना से जुड़े हुए कर्मियों ने आज धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। कर्मियों ने कहा कि जब उनका काम नियमित रुप से हो रहा है तो उनकी नौकरी को स्थायी दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है। धरने पर मौजूद सभी कर्मियों ने वेतन न मिलने की समस्या उठाई।
उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उन्हें हर महीने 7 तारीख से पहले वेतन क्यों नहीं मिलता। इससे उन्हें परिवार को चलाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार उनका वेतन लंबित ही पड़ रहता है। इसके अलावा इस दौरान सभी कर्मियों ने सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि यदि यह नारा सच्चा है तो सालों से सेवा दे रहे मिड डे मील कर्मियों को भी इसका फायदा होना चाहिए। समय पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर उन्होंने सरकार से जल्द ही ठोस निर्णय लेने के लिए कहा है। धरना दे रहे कर्मियों ने यह चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो वो आंदोलन को और भी तेज कर देंगे।