गुरदासपुरः पंजाब में सर्दी का कहर जारी है। कोहरे और भीषण सर्दी में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए आज पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की ओर से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। जारी आदेशों के अनुसार 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं कस्बा कलानौर के गांव खासा में कड़ाके की ठंड से मासूम बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक माह के प्रभनूर सिंह की ठंड और निमोनिया के कारण मौत हो गई।
इस घटना को जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर छा गई है। मृतक बच्चे प्रभनूर सिंह के पिता कुलबीर सिंह उसे रात में दूध पिलाकर सोए थे। परिवार के अनुसार, ठंड से बचाव के लिए कमरे में रूम हीटर भी लगाया गया था और बच्चे को गर्म कपड़ों में लपेटा गया था।
हालांकि रात में कुछ समय बाद बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं दिखाई दी। घबराकर परिजन तुरंत उसे कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर कलानौर लेकर पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात बच्चों के माहिर डाॅ. विशाल जग्गी ने जांच की और बताया कि बच्चा पहले ही दम तोड़ चुका था। डॉक्टर जग्गी के अनुसार, बच्चे की मौत का कारण निमोनिया है, जो इस भीषण ठंड के मौसम में छोटे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है।