चमोलीः उत्तराखंड के जोशीमठ में औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के अंदर स्टोर में भीषण आग लग गई। इस घटना को लेकर कैंप परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के दौरान कैंप में 100 से अधिक जवान मौजूद है। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। दरअसल, तेज हवाओं के चलने की वजह से आग की लपटें लगातार भयानक होती जा रही हैं और तेजी से फैल रही हैं। आग की तीव्रता बढ़ने के कारण स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
आग दोपहर करीब 2 बजे कैंप के स्टोर क्षेत्र में शुरू हुई। शुरुआत में एक छोटे स्पार्क से लगी आग तेजी से फैल गई और स्टोरों में रखे सामान, उपकरण व अन्य सामग्री को भोजन बना लिया। सेना के जवान भी प्रारंभिक दमकल अभियान चला रहे हैं। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसमें पानी के टैंकर और मैनुअल उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “घटना पर पूर्ण नियंत्रण कायम करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। जांच शुरू कर दी गई है।”
आर्मी कैंप के स्टोर से उठती आग की लपटें इतनी जोरदार हैं कि उन्हें दूर से ही देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुूताबिक, पहाड़ी इलाके में चल रही तेज हवा आग को बुझाने के काम में बड़ी बाधा बन रही है। हवा के झोंके आग को स्टोर के अन्य हिस्सों की तरफ धकेल रहे हैं, जिससे सेना के फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग को कैंप के मुख्य रिहायशी और संवेदनशील हिस्सों तक पहुंचने से रोकने के लिए घेराबंदी कर ली गई है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि को रोका जा सके।