गुरदासपुरः जिले की इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर 7 के पास देर रात सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। मृतिका की पहचान 35 वर्षीय परमजीत कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार परमजीत कौर नाम की महिला जो इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर सात में अपनी 14 साल की लड़की के साथ रहती थी।
वह स्कूटी पर सब्ज़ी लेकर घर जा रही थी, तभी एक तेज़ रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी। आरोप लगाया जा रहा है कि थार का चालक नशे में था। जानकारी के मुताबिक थार ने स्कूटी को काफी दूर तक खींचा, जिससे परमजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक का पद संभालती थीं।
सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के बाद थार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एएसआई जय सिंह ने बताया कि थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।