यूपी। राजधानी के डोडा खेड़ा-जलालपुर इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां, दो बहनों ने अपने घर में फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली। दोनों बहनों की पहचान राधा सिंह (26) और उसकी छोटी बहन जिया सिंह (22) के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर को दोपहर करीब 2.30 बजे एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि दो बहनें फिनायल पीकर अस्पताल में भर्ती की गई हैं। इलाज के दौरान राधा सिंह की मौत हो गई, जबकि जिया को बाद में KGMU अस्पताल में भेजा गया। वहां उनकी भी मौत हो गई।
दोनों बहनें पहले से बीमार थीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि दोनों बहनें काफी समय से डिप्रेशन में थीं। पुलिस ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता, गुलाब देवी और कैलाश सिंह, भी अस्वस्थ हैं। परिवार में एक भाई, वीर सिंह, है जो ठेकेदारी का काम करता है।
पालतू कुत्ते की बीमारी ने बढ़ाई चिंता
पुलिस के अनुसार, दोनों बहनों ने हाल ही में एक पालतू कुत्ता गोद लिया था। वे उससे बहुत भावनात्मक रूप से जुड़ी थीं। कुत्ता करीब एक महीने से बीमार था। उसकी बीमारी ने दोनों बहनों को मानसिक रूप से काफी परेशान किया।
सोशल मीडिया या मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करती थीं
पुलिस ने बताया कि दोनों बहनें मोबाइल फोन या सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती थीं और ज्यादातर समय घर पर ही रहती थीं। कभी-कभी जिया आपा खो देती थी और घर के सामान भी तोड़ देती थी। पुलिस को कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला कि किसी ने उन्हें फिनायल पीते देखा हो।
पड़ोसियों को भी हुई जानकारी
बेटियों की हालत बिगड़ने पर उनकी मां ने पड़ोसियों को सूचित किया। पारा थाने के प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं के ‘विसरा’ (सैंपल) फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं, ताकि मृत्यु का वास्तविक कारण पता लगाया जा सके।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है। शुरुआती जांच के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।