मोगाः पंजाब में एक बार फिर से वीआईपी लोगों को धमकी मिलने की घटनाएं शुरु हो गई है। वहीं बाघापुराना के पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे कमलजीत बराड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व विधायक दर्शन सिंह बराड़ ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से धमकी मिली है। कमलजीत बराड़ को 23 दिसंबर को पाकिस्तान में बैठे एक गैंगस्टर द्वारा फोन काॅल और व्हाट्सप्प पर वीडियो कॉल के जरिए जान से मारने की धमकियां दी हैं।

कमलजीत ने बाघापुराना के थाने में एक लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कमलजीत सिंह बराड़ ने कहा कि गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने 23 दिसंबर को पहले फोन कॉल और बाद में वीडियो कॉल कर कहा कि राजनैतिक गतिविधि से दूर रहे नहीं तो तुम्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कमलजीत ने कहा कि मैंने उस वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी है और पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह ने बताया कि हमारे पास कमलजीत सिंह बराड़ ने एक शिकायत दर्ज की है, उनको पाकिस्तान के नंबर से जान से मारने की धमकी मिली हे।
इसका रंगदारी से संबंध नहीं है, सिर्फ राजनीतिक गतिविधि से जुड़े हुए हैं। नंबर की जांच की जा रही है। बता दें कि कमलजीत मोगा कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान भी रह चुके हैं। कमलजीत को कांग्रेस के हाईकमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 23 नवंबर 2022 को पार्टी से निकाल दिया था। काफी लंबे समय से कमलजीत बराड़ राजनीति से दूरी बनाए रहे। साल 2024 में उन्होंने आजाद उम्मीदवार के ताैर पर राजा वड़िंग के सामने लुधियाना में सांसद का चुनाव लड़ा था।