जालंधर, ENS: बस स्टैंड पर स्थित रिची ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक सतपाल मुल्तानी से करोड़ों की ठगी हो गई। जसवंत नगर के रहने वाले सतपाल मुल्तानी से 5,54,17,318 करोड़ रुपए की ठगी का मामला थाना-7 में दर्ज किया गया है। केस में दिल्ली के रहने वाले मोहित गोगिया व भारत छाबड़ा को आरोपी बनाया गया है। ठगी उनसे बैंक से वन टाइम सेटलमेंट के नाम पर की गई थी। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता का भरोसा जीतने के लिए दिल्ली में उनकी एक राज्यसभा मेंबर से मुलाकात करवाई थी, लेकिन वह नकली निकला।
पुलिस को दिए बयान में सतपाल मुल्तानी ने कहा कि उनके पार्टनर सुखविंदर सिंह ने करीब 10 करोड़ का कर्जा लिया था। कर्ज के लिए परागपुर के पास जीटी रोड पर करीब 436 मरले का प्लॉट गिरवी रखा था। वह खुद बैंक गारंटर थे। पार्टनर धोखा करके अमेरिका चला गया तो बैंक अपने पैसे मांग रहा था। वे कर्जा खत्म करना चाहते थे। इसलिए अपने दोस्त के जरिये दिल्ली में मोहित गोगिया से मिले थे। मोहित के दफ्तर में एक शख्स मिला, जो खुद को राज्यसभा मेंबर बता रहा था। उसे बताया गया था कि बैंक ने उसे वन टाइम सेटलमेंट के लिए ऑथोराइज किया है।
वे झांसे में आ गए और उनके बताए गए खाते में रकम जमा करवा दी। मुल्तानी ने कहा कि उन्हें वाट्सएप पर बैंक की ओर से जारी किया नो ड्यूज सर्टिफिकेट भेज दिया और कहा कि बैंक एक महीने में सभी दस्तावेज भेज देगा। महीने बाद भी दस्तावेज नहीं आए तो वे बैंक गए। वहां पता चला कि बैंक ने नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है। मोहित ने उन्हें तीन बार उक्त अमाउंट के चेक दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए। करीब एक साल चली जांच के बाद मंगलवार रात थाना-7 में आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इसी महीने ईडी ने रिची ट्रैवल्स के दफ्तर और घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
