नई दिल्ली: पूरे विश्व में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी आज सुबह दिल्ली में स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ ड रिडेम्पेशन में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। चर्च में दिल्ली और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से आए ईसाई समुदाय के कई लोग भी मौजूद थे। इस प्रार्थना सभा में प्रार्थनाएं, कैरोल, भजन और दिल्ली के बिशप राइट रेवरेंड पॉल स्वरुप द्वारा प्रधानमंत्री के लिए खास प्रार्थना शामिल थी।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम ने लिखा कि – ‘दिल्ली में द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में शामिल हुआ। इस प्रार्थना में प्यार, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलका है। उम्मीद है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और भाईचारा लेकर आएगी’।
Attended the Christmas morning service at The Cathedral Church of the Redemption in Delhi. The service reflected the timeless message of love, peace and compassion. May the spirit of Christmas inspire harmony and goodwill in our society. pic.twitter.com/humdgbxR9o
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
इसके अलावा पीएम ने अपने एक्स पर चर्च जाने का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि – ‘क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता लेकर आए। द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा की कुछ झलकियां’।
May Christmas bring renewed hope, warmth and a shared commitment to kindness.
Here are highlights from the Christmas morning service at The Cathedral Church of the Redemption. pic.twitter.com/BzvKYQ8N0H
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई
प्रधानमंत्री ने क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने शांति, करुणा और आशा के संदेश को रेखांकित करते हुए कहा कि यीशु मसीह की शिक्षाएं समाज में एकता और सद्भाव को मजबूत करती है। दुनिया भर की तरह भारत में भी क्रिसमस की अलग-अलग संस्कृतियों, परंपराओं और साझा उत्सव भावना के साथ मनाया गया जिसमें प्रेम, दया और एकजुटता की भावना खास रही।
Wishing everyone a joyous Christmas filled with peace, compassion and hope. May the teachings of Jesus Christ strengthen harmony in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
बता दें कि कैथेड्रेल चर्च अपने खूबसूरत आर्किटेक्चर के लिए बहुत ही मशहूर है। यहां पर हर साल क्रिसमस के मौके पर खाज साज-सजावट की जाती है। दिल्ली के कोने-कोने से लोग इस चर्च में भगवान यीशु मसीह से प्रार्थना और क्रिसमस का पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं। इससे पहले भी पीएम मोदी यहां पर जा चुके हैं।
