मोहालीः मोहाली के 3वी2 क्षेत्र और मिनी सेक्टर-17, चंडीगढ़ में देर रात दुकानों के बाहर लगने वाले अस्थायी स्टॉलों को लेकर दुकानदारों में भारी रोष देखने को मिला। देर रात 3वी2 इलाके के दुकानदारों ने विरोध जताते दुकानें बंद कर दीं और ऐसे स्टॉल हटवाने की मांग की।
दुकानदारों का कहना है कि रात के समय लगने वाले ये छोटे स्टॉल उनके शोरूम के कारोबार को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। उनका आरोप है कि स्टॉल संचालक घर से तैयार सामान लेकर महंगी गाड़ियों में मार्केट पहुंचते हैं और दुकानों के बाहर ही सामान बेचने लगते हैं, जिससे स्थायी दुकानदारों की बिक्री लगभग ठप हो जाती है।
दुकानदारों के अनुसार वे लाखों रुपये किराया, बिजली बिल और टैक्स चुकाते हैं, जबकि स्टॉल लगाने वाले बिना किसी अनुमति के रोज़ाना 10 से 15 हजार रुपये की कमाई कर लेते हैं। इससे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुस्साए दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, तो वे अनिश्चितकाल के लिए अपनी दुकानें बंद कर देंगे और अपनी चाबियां मोहाली के डिप्टी कमिश्नर को सौंप देंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
