जालंधर, ENS: पठानकोट चौक पर स्थित निजी अस्पताल के बाथरूम से बुधवार रात एक गन मिलने से हड़कंप मच गया। आनन- फानन में अस्पताल प्रबंधकों ने बाथरूम में गन पड़े होने की सूचना थाना आठ की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि वह एयर गन है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एक व्यक्ति अस्पताल में काम करने वाली महिला से बाथरूम से कुछ सामान मिलने का भी पूछने आया था लेकिन वह मौके से भाग गया। शाम को अस्पताल का एक कर्मचारी बाथरूम गया था। उसने गन नुमा चीज देख कर प्रबंधकों को सूचना दी।
प्रबंधकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना आठ के एएसआई निर्मल सिंह और एएसआई गुरदीप सिंह मौके पर पहुंचे। जांच में उक्त गन एयर गन निकली, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। इस संबंधी एएसआई निर्मल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसे एयर गन के साथ- साथ खिलौना नुमा गन भी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गन को कब्जे में ले लिया है, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
