लुधियानाः जिले में ताजपुर रोड पर थाना 7 में के अंतगर्त आते इलाके में दशमेश डेयरी में लूट की घटना सामने आई है। जहां कार में सवार होकर आए चोर 3 मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना को अंजाम 4 से 5 बदमाशों ने दिया। मामले की जानकारी देते हुए डायरी मालिक अमनजोत सिंह ने कहा कि उन्हें फोन करके साथी ने चोरी की सूचना दी थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि चोर तिजौरी से 13.50 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि सुबह 4.18 मिनट पर चोरों ने शटर उखाड़ा और 4.21 तक 3 मिनट में चोरी कर ली। गाड़ी का नंबर कैमरों में साफ नहीं आया। चोर स्कोडा कार में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए। एक चोर दुकान के अंदर दाखिल हुआ और बाकी के उसके साथी बाहर खड़े रहकर रेकी करते रहे। बदमाश ने बिना किसी डर के इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सहम है।
चोरों ने पहले हमारा छोटा शटर उखाड़ने की कोशिश की। चोरों ने वह शटर उखाड़ा नहीं गया। फिर उन्होंने बड़ा शटर उखाड़ा। चोरों का एक साथी दुकान के अंदर दाखिल हुआ। वीडियो में भी नजर आया कि बिना किसी डर के चोर दुकान के अंदर दाखिल हुआ। वह नकदी का गल्ला ही अपने साथ उठाकर ले गया। कुछ नकदी बाक्स में पड़ी थी वह उसने जेब में भर ली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और एसीपी मामले की जांच में जुट गए है।
