अबोहरः फाज़िल्का में शहर के जोरां सिंह मान नगर इलाके में लूट की घटना को लुटेरों द्वारा अंजाम दिया गया। जहां 3 लुटेरों ने पिस्तौल और तेजधार हथियारों के बल पर एक घर में घुसे और पति-पत्नी को बंधक बना कर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी रात को घर में सोए हुए थे। पीड़ित दंपति स्वर्णा बाई और उनके पति खजाना सिंह ने बताया कि रात को वह अपने कमरे में सो रहे थे। रात 12:30 बजे के करीब 3 लोग उनके घर में दाखिल हो गए। जैसे ही दरवाजा खुला तो उन्होंने उठकर देखा।
इस पर बदमाशों ने महिला का मुंह बंद कर दिया और पास में सो रहे उनके पति के हाथ, पैर, मुंह और आंखें बांध दिए। वहीं महिला का कहना है कि बदमाशों के पास पिस्तौल और तेजधार हथियार (कृपाण) थे। बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाया और कहा कि अगर शोर मचाया तो वे उन्हें जान से मार देंगे। बदमाश करीब ढाई घंटे तक उनके घर में छानबीन करते रहे और घर में रखे सोना, चांदी, नगदी सहित करीब 3 लाख का सामान लेकर फरार हो गए। महिला का कहना है कि बदमाशों के पास पिस्तौल और तेजधार हथियार (कृपाण) थे।
बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाया और कहा कि अगर शोर मचाया तो वे उन्हें जान से मार देंगे। जिसके बाद लुटेरों ने ढाई घंटे तक घर की तलाशी ली और घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।पीड़ित दंपति के अनुसार लूट के दौरान उन्हें लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लुटेरे सुबह करीब 3 बजे घर से कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अनजान लुटेरों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। खजान सिंह ने बताया कि वह एफसीआई में पल्लेदारी का काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। रिटायरमेंट समारोह में साथियों द्वारा उन्हें पहनाए गए नोटों के हार और नकदी भी लुटेरे ले गए। बदमाशों के जाने के बाद वे बाहर निकले। जानकारी देने पर मोहल्ले के लोग उनके घर पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
