सक्तीः एक प्रवासी मजदूर को केरल में बांग्लादेशी समझकर बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। जिले के करही गांव के रहने वाले रामनारायण बघेल (31) लगभग एक हफ्ते पहले मजदूरी के लिए केरल के पल्लकड़ जिले गए थे और काम की तलाश कर रहे थे। इस दौरान ये घटना हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया है। मामले की आगामी जांच जारी है।
केरल पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान आधार कार्ड से कर सक्ती पुलिस को सूचना दी कि 17 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि, पल्लकड़ के रहने वाले स्थानीय लोगों ने उन्हें बांग्लादेशी समझकर हाथ मुक्के से पीटा। इसकी वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने 17 दिसंबर की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच रामनारायण को घेर लिया था। उस पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिटाई के कारण रामनारायण की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
केरल पुलिस के मुताबिक, मजदूर के शरीर पर चोट के बहुत ज्यादा निशान थे। दर्द से उसकी मौत हुई है। मारपीट में मजदूर की छाती से खून भी बह रहा था। शरीर में कई घाव बन गए थे। वालैयार थाने में मामला दर्ज किया गया। मृतक के परिजनों ने केरल सरकार या पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक मुआवजे की घोषणा न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से तत्काल मुआवजा देने, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और रामनारायण के शव को उसके पैतृक गांव तक पहुंचाने की मांग की है।
पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी।