गुरदासपुर: पंजाब में घनी धुंध पड़ने के कारण लोगों को आने‑जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ कोहरे के कारण सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। वहीं ताजा मामला दीनानगर के बाईपास रावी पैलेस के सामने टिप्पर और ट्राली की टक्कर का सामने आया है। जहां टिप्पर चालक द्वारा गन्ने से भरी ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में गन्ने से भरी ट्रॉली पलट गई।
गनीमत यह रही कि घटना में चालक बाल‑बाल बच गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर को भारी नुकसान हुआ है। इस संबंध में बातचीत करते हुए ट्रैक्टर चालक मोनू निवासी बडाला ने बताया कि वह गन्ना लेकर पनियाड़ मिल जा रहा था। जब वह बाईपास पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे क्रशर से भरे ट्रक ने अचानक साइड मार दी, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क से नीचे गहरी जगह पर गिर गया।
उसने खुद ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रैक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है। गन्ने से लदी ट्रॉली में से सारा गन्ना भी सड़क पर बिखर गया। वहीं टक्कर मारने के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।