दादरीः ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में स्थित खोदना सोराजपुर रेलवे फाटक पर गेटमैन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां खुले फाटक में ही गेटमैन ने मालगाड़ी निकला दी। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। इसकी वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि फाटक खुला हुआ था और दोनों ओर वाहन चालक व राहगीर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी रेलवे लाइन पर तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजरती है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिना किसी चेतावनी या अलर्ट के अचानक मालगाड़ी ट्रैक से गुजर रही है। फाटक खुला होने के कारण मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई लोग अपनी बाइक और गाड़ियां पीछे करने लगे, जबकि कुछ लोग इतने करीब से ट्रेन गुजरते देख स्तब्ध रह गए। घटना को लेकर स्थानीय निवासियों ने रेलवे विभाग और गेटमैन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
लोगों का कहना है कि अगर कोई वाहन या पैदल यात्री ट्रैक पर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने रेलवे से फाटक पर सुरक्षा बढ़ाने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। निवासियों का यह भी कहना है कि इस फाटक पर सुरक्षा इंतजाम पहले से ही कमजोर हैं और कई बार ऐसी स्थितियां बन चुकी हैं, जो बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थीं। वायरल वीडियो ने एक बार फिर रेलवे फाटकों पर सुरक्षा प्रबंधन की कमी को उजागर कर दिया है।