जयपुरः जिले के बजाज नगर इलाके में हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां शॉपिंग करके लौट रही मां के जैकेट से 50 हजार रुपये की नोटों की गड्डी अचानक सड़क पर गिर गई। इसी दौरान फिल्मी अंदाज़ में 2 बाइक सवार बदमाशों की नज़र पड़ी और उन्होंने बीच सड़क पर बाइक रोकी। जिसके बाद ई-रिक्शा चालक को पीछे करके वह नोटों की गड्डी उठा कर मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बारां की रहने वाली महिला अपनी बड़ी बेटी की शादी की शॉपिंग के लिए जयपुर आई थीं। इस दौरान बरकत नगर की व्यस्त सड़क पर दोनों एक दुकान से बाहर निकलीं।
महिला की जैकेट में रखे 500 रुपए के नोटों की गड्डी सड़क पर गिर गई, जिसमें कुल 50 हजार रुपए थे। मां-बेटी को इसका कोई पता नहीं चला। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आ रहे 2 युवकों की पैनी नजर ने नोटों की गड्डी को सड़क पर गिरते देख लिया और उनकी नियत खराब हो गई। बाइक सवार युवकों ने अचानक सड़क पर लहराकर कट मारा और बाइक रोक ली। पीछे बाइक पर बैठे दूसरे युवक ने कूदकर सड़क पर गिरी नोटों की गड्डी को उठा लिया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता दोनों युवक बाइक पर भागने लगे।
जैसे ही मां-बेटी ने अपने नोटों की गड्डी चैक की तो उनके पास से पैसे नहीं मिलने पर वे चिल्लाने लगी और बाइक सवार को पकड़ने के लिए दौड़ी। लेकिन दोनों युवकों ने उन्हें धक्का देकर बाइक में बैठकर तेजी से फरार हो गए। भीड़भाड़ वाले बाजार में चिल्लाते हुए मदद मांगने के बावजूद किसी ने उनकी सहायता नहीं की। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार नोटों की गड्डी सड़क से उठाकर फिल्मी अंदाज में घटना स्थल से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पीड़ितों द्वारा बजाज नगर थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ पूनम चौधरी ने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा कि वह और उनकी बेटी अपनी शादी की शॉपिंग के लिए जयपुर आई थीं। रोड क्रॉस करते समय जैकेट में रखे नोट गिर गए, और वह unaware ही आगे बढ़ गईं। तभी पीछे से आते बाइक सवार युवकों ने नोट देखा और तेज़ी से इसे उठा लिया। घटना को देखकर दोनों महिलाओं ने पीछा किया, लेकिन बदमाश ट्रैफिक और भीड़ के बीच बाइक लेकर फरार हो गए।