मेरठः जिले में एक भयानक मामला सामने आया है जहां, एक मां के सामने उसके बेटे की हत्या कर दी गई। युवक को आरोपियों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया और घर से करीब 150 मीटर दूर घेरकर सीने में तमंचे से गोली मार दी। बेटे को गोली लगता देख मां चिल्लाने लगी। तभी आरोपी भाग गए। गोली की आवाज सुनकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे पड़ोस के लोगों ने केशव (26) को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पिता राधेश्याम ने आरोप लगाए कि बेटे को केशव के जीजा अंश ने ही गोली मारी है।
जानकारी देते मृतक केशव के पिता राधेश्याम ने बताया कि वह सदर वेस्टर्न रोड के पास रहते हैं। वह मेरठ विकास प्राधिकरण में हैं। अभी उनकी ड्यूटी सिंचाई विभाग में चल रही है। गुरुवार रात करीब 11 बजे फोन पर बेटे की अपने दोस्तों से कहासुनी हो गई थी। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने बेटे को शांत कराया और उसे सोने के लिए भेज दिया था। रात में करीब साढ़े 12 बजे बेटे के पास दोबारा से फोन आया। फोन करने वालों ने केशव को घर के बाहर बुलाया।
मां ने बताया कि जब बेटे को घर से बाहर जाता देखा तो घबरा गई और उसके पीछे-पीछे चल दी। घर से करीब 100 मीटर दूर पर आरोपी युवकों ने उसे घेर लिया और लात घूंसे मारने लगे। आरोपी 2 बाइक से आए थे। उन्होंने उसके सामने ही उनके बेटे को सीने में गोली मार दी।
लहूलुहान बेटे को देखकर मां सोनू जोर-जोर से चिल्लाने लगी। परिवार के लोग भी पीछे से पहुंचे। लहूलुहान पड़े केशव को उठाकर सुशीला जसवंत राय अस्पताल पर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने केशव को मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या के बाद परिवार के साथ आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पिता ने आरोपी युवकों की पहचान अंश और पीयूष के रूप में की है। जो पहले उन्हीं के इलाके में रहते थे। अब दोनों आरोपी रोहटा रोड पर रह रहे हैं। सुबह जैसे ही लोगों को पता चला वह हत्यारोपियों के घर पहुंच गए। उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि हत्यारोपियों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।