ग्वालियरः शहर के आनंद नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लग गई। रात करीब 11 बजे लगी इस आग में गोदाम में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान-टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लपटें 20 फीट तक पहुंच चुकी थीं। दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं और लगातार पानी डालकर लपटों को रोकने की कोशिश चल रही है। गोदाम का शटर और दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन भी मौके पर बुलाई गई है ताकि अंदर तक पहुंचकर आग बुझाई जा सके।
दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आवश्यकता पड़ने पर 2 अतिरिक्त दमकल भी रवाना की गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।