नई दिल्लीः कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में मोदी चाय बेचते हुए नजर आ रहे है। इसमें PM के एक हाथ में चाय की केतली है तो दूसरे हाथ में ग्लास है।
हाथ में केतली और ग्लास लेकर Red Carpet पर PM Modi ने बेची चाय!, AI Video से मचा बवाल
NEWS:https://t.co/5ERjnJmUNa#PMModi #AIवीडियोबवाल #RedCarpetTea #KettleAndGlass #FakeVideoAlert #AIViralVideo #FactCheck #SocialMediaBuzz #TrendingNow #BreakingNews #PublicAlert #ViralUpdate pic.twitter.com/PhysNANxqR— Encounter India (@Encounter_India) December 3, 2025
इस वीडियो में मोदी को जोर-जोर से ‘चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए’ बोलते दिखाया गया है। वीडियो में पीएम रेड कारपेट पर चल रहे हैं और उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं। इनमें भाजपा का भी झंडा है। बताया जा रहा है कि इस AI वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया है।
रागिनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘अब ई कौन किया बे। वहीं इस वीडियो को लेकर अब तरह-तरह की बाते उठ रही हैं। कई लोग इस वीडियो को शर्मनाक बता रहे हैं। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी निंदा की और इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, ‘नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
ये कोई पहला मामला नहीं है, बिहार चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी की मां एक एआई वीडियो को बिहार कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया था। इसे लेकर बिहार चुनाव में खूब हंगामा हुआ था। 10 सितंबर को 36 सेकेंड के इस AI वीडियो में PM मोदी को सपने में अपनी मां से मिलते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो पर राज्य में बड़ा विवाद हुआ था। ये मामला कोर्ट में गया था।