मोगा। SSP के दिशा-निर्देश अनुसार जिले भर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ मोगा ने I-20 कार (UP-14-CW-6982) सवार नशा तस्कर को 500 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मनप्रीत सिंह, निवासी शेरपुर तायबा के रूप में हुई है।
ये कार्रवाई SSP मोगा अजय गांधी के दिशा-निर्देश अनुसार पर डीएसपी जसविंदर सिंह की अगुवाई में ASI लवजीत सिंह CIA स्टाफ पुलिस टीम ने की है।
मामले संबंधी पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम बस अड्डा जलाईवाला पूर्व में मौजूद थी। इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि मनप्रीत सिंह हेरोइन बेचने का काम करता है, सिल्वर रंग की I-20 कार पर बैठा जलाईवाला पूर्वी बाइपास, मोगा-जालंधर हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे किसी का इंतज़ार कर रहा है। इसके बाद CIA स्टाफ ने बताए गए स्थान पर रेड की और आरोपी को कार समेत काबू कर लिया। डीएसपी जसविंदर सिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई, जिसमें गियरबॉक्स के आगे बने खांचे से 500 ग्राम हेरोइन पारदर्शी मोमी लिफाफे में बरामद हुई।
इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल कर उससे यह माल किसे सप्लाई होना था इन सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।