मेरठः जिले में एक दर्दनाक हादसे हो गया जहां, 8वीं का छात्र घर के बाथरूम में बेसुध मिला। उसके गले में स्कूल आईकार्ड के रिबन का फंदा टोंटी से फंसकर लगा था। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी देते कंकरखेड़ा के C-ब्लॉक सैनिक विहार निवासी दीपक बालियान जो BSF में हैं, ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे उनका 13 साल का बेटा लक्ष्य ट्यूशन से आया था। इसके बाद वह बाथरूम में चला गया। जब काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो उसकी मां गुड़िया बाथरूम में गईं। वहां लक्ष्य बेसुध हालत में पड़ा था।
आनन-फानन में परिवार के लोग लक्ष्य को सरधना रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को आशंका है कि लक्ष्य बाथरूम में हाथ-पैर धोने लगा होगा। इसी बीच पैर फिसला और आईकार्ड की डोरी बाथरूम की टोंटी में फंस गई। गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई।
कंकरखेड़ा थाना इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बच्चे की मौत की सूचना सरधना रोड स्थित लक्ष्य हेल्थ केयर सेंटर से थाने आने वाले मेमो से मिली। तत्काल पुलिस को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बच्चे की मां गुड़िया से भी पूछताछ की, जिन्होंने बाथरूम में पैर फिसलने के कारण हादसा होने की बात कही है। फिलहाल मां ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। आज पुलिस फिर परिवार से बात करेगी। आगे की कार्रवाई जारी है।