नई दिल्लीः दिल्ली के संगम विहार के तिगड़ी एक्सटेंशन इलाके में दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। ब्लॉक-बी में स्थित 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौ/त#4StoreyBuilding #MassiveFire #4Dead #FireAccident #BreakingNews pic.twitter.com/ckYTxhaVwv
— Encounter India (@Encounter_India) November 30, 2025
घटना के दौरान इमारत के भूतल पर मौजूद जूते की दुकान से अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें इतनी तेजी से फैल गईं कि उन्होंने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। आग तीसरी मंजिल तक पहुंचने में कुछ ही मिनट लगे, जिससे ऊपर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।
हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। डीसीपी साउथ अंकित चौहान के अनुसार, तिगड़ी थाना पुलिस को घटना की सूचना 6 बजकर 24 मिनट पर मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो इमारत धुएं और लपटों से घिरी हुई थी।
दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत–बचाव कार्य के दौरान भवन के अंदर से चार लोगों के शव मिले। मृतकों में सतेंद्र और उनकी बहन अनीता शामिल हैं। सतेंद्र इसी इमारत के मालिक बताए जा रहे हैं। अन्य दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। दमकलकर्मियों ने दो महिलाओं को जीवित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस और दमकल विभाग घटना के कारणों की जांच में जुटे हैं।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दुकान में किसी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट या शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी होगी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।