जबलपुरः रिटायर्ड पुलिसकर्मी गुलाबचंद गौड़ और उनके परिवार पर सरेराह हमला करने का मामला सामने आया है। पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आधारताल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी मुताबिक, 2 दिन पहले कंचनपुर मोहल्ले में सुनील बर्मन और उसके साथियों ने लड़कियों से छेड़छाड़ की थी। गुलाबचंद गौड़ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तब बदमाश वहां से चले गए। 22 तारीख की रात उन्होंने बदला लेने के लिए गुलाबचंद और उनके परिवार पर हमला बोल दिया। गुलाबचंद अपनी पत्नी के साथ मंदिर जा रहे थे, तभी सुनील बर्मन और दो अन्य बदमाश उन्हें घेरकर मारने लगे।
बदमाशों ने कहा कि “तुम मोहल्ले का लीडर बन रहे हो।” गुलाबचंद की पत्नी ने विवाद शांत करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी हमला किया। पड़ोस में कोई मदद के लिए नहीं आया। इस बीच उनकी बेटी पिंकी शाह भी आई, और बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। पूरा घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। वहीं आधारताल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सुनील बर्मन और उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।