छत्तीसगढ़: बिलासपुर में मंगलवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया। दोपहर करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन के पास एक MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच खड़ी हुई मालगाड़ी से जा टकराया। हादसा इतना जोरदार था कि पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में कम से कम 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोग और रेलवे कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की ओर से बताया गया कि घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और मंडल रेल प्रबंधक (DRM) खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
सिग्नल तोड़कर गई ट्रेन
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, MEMU ट्रेन ने सिग्नल पार कर दिया (ओवरशूट किया)। ट्रेन को रुकना था, लेकिन उसने सामने खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि MEMU ट्रेन का एक कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
हादसे के कारण बिलासपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ को दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है।
घटना की जांच शुरू
रेलवे ने हादसे की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल सुरक्षा आयुक्त इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे। इंजीनियरों और तकनीकी टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है ताकि लाइन को जल्द सामान्य किया जा सके।
यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि अफवाहों पर भरोसा न करें। सिर्फ आधिकारिक सूचना पर ही ध्यान दें और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर 24 घंटे मदद मिल सकेगी।
– चंपा जंक्शन: 808595652
– रायगढ़: 975248560
– पेंड्रा रोड: 8294730162
इसके अलावा, घटनास्थल पर भी दो इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं
– 9752485499
– 8602007202
राहत कार्य जारी
फिलहाल रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों की पहचान की जा रही है। रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द ट्रैक को चालू कर सामान्य स्थिति बहाल की जाएगी।