दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में निजी चैनल के लाइव डिबेट शो में 2 पार्टियों की भिड़ंत का मामला सामने आया है जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पुष्पम प्रिया के कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई। इस पर वीआईपी प्रत्याशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी दरभंगा को मोकामा बनाना चाहती हैं। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित एक न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम के दौरान पुलरल्स पार्टी के सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें जमकर लात – घूंसे चलें।
डिबेट शो में भिड़े 2 पार्टियों के नेता, जमकर चले लात-घूसे, देखें वीडियो#WATCH #VIRALVIDEO #BREAKING #Twitter婚活 pic.twitter.com/fChkBG3KZz
— Encounter India (@Encounter_India) November 2, 2025
जानकारी के अनुसार डिबेट चालू होते ही सीटी बजाने को लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई और नारेबाजी के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी और इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
महागठबंधन से वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी उमेश सहनी ने इस पूरे घटनाक्रम पर बड़ा बयान देते हुये कहा कि बीजेपी वाले दरभंगा को मोकामा बनाना चाहते हैं, हार के डर से अब हिंसा का सहारा ले रहे हैं। यह घटना काफी निदंनिय है। लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। स्थानीय विधायक हार के डर से दरभंगा में हिंसा करवाना चाह रहें है। यह लोकतंत्र है और ये लोग प्रजातंत्र लाना चाहते है, लेकिन जनता स्वीकार नहीं करेंगी।