सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में बुधवार को रेलवे से जुड़ा एक हादसा टल गया। यहां कोयला लदी मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। दरअसल, एनसीएल खड़िया के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के समीप डीजल रेल इंजन के बेपटरी होने से कोयला व पावर क्षेत्र के अधिकारियों में खलबली मच गई। सूचना के बाद इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश की गई, लेकिन बारिश के चलते काफी देर बाद सफलता मिल सकी। जानकारी के मुताबिक जिस कोयला मालगाड़ी का इंजन डिरेल हुआ, वो मालगाड़ी अनपरा तापीय परियोजना के लिए कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ी है।
मालगाड़ी का इंजन की बेपटरी होने की सूचना से अनपरा तापीय परियोजना के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
एनसीएल खड़िया की सीएचपी से अनपरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट व मेघा पावर प्रोजेक्ट (पूर्व में लैंको) को कोयला की आपूर्ति रेल रैक के जरिए की जाती है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 9 बजे के करीब लोडिंग प्वाइंट (न्यू सीएचपी) के पास बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा रेल इंजन डीरेल हो गया। सूचना के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई।
पावर व कोयला क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू की गई। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद इंजन को पटरी पर ला दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि खड़िया में न्यू व ओल्ड दो सीएचसी से ट्रेन रैक लोडिंग का काम किया जाता है। घटना के चलते नई सीएचसी से लोडिंग प्रभावित रही, लेकिन पुरानी सीएचपी का वैकल्पिक उपयोग किया गया। इसके चलते कोयला ढुलाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे की वजहों की जांच की जाएगी। कमी मिलने पर जिम्मेदार लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।