मोगाः जिले के मेन बाजार में न्यू गुरु किरपा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की दूसरी मंजिल पर भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही मिनटों में आग वर्कशॉप में फैल गई। जिसके बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंची। जहां दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के अधिकारी विजय बहादुर का कहना है कि विश्वकर्मा दिवस पर हो सकता है कि वर्कशॉप में धूप बत्ती जलाने के दौरान आग लग गई हो, लेकिन स्पष्ट कारणों का दुकान मालिक से ही पता लग सकता है।
वहीं दूसरी ओर दुकान के मालिक अमन सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस घटना में घर का सारा समान जलकर राख हो गया और हादसे में उनका भारी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बताया कि आग लगने का पता चलते ही वह दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया ताकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने में कोई दिक्कत न हो।