फिरोजपुरः पंजाब गुरु हर सहाए में गोलियां चलने की घटना से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दरअसल, बीते दिन जहां एक और लोग दिवाली का त्यौहार मना रहे थे, वहीं गुरु हर साहाए के निकट स्थित मध्य आवान गांव में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर गोलियां चला दीं, जिनकी वजह से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें गुरु हर साहाए के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में रेफ़र कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गुरु हर साहाए सब‑डिवीज़न के डीएसपी राजबीर सिंह और थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह बाजवा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों गुटों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था।