सवाई माधोपुरः खंडार के सवाई माधोपुर रोड स्थित हेमराज माली के घर में बीती रात 6 फीट लंबा अजगर घुस गया। अजगर खेतों की तरफ से घर में आया और कमरे में चला गया। गनीमत रही कि उसी कमरे में 2 साल का बच्चा सो रहा था। समय रहते हेमराज माली और उनके परिवार के सदस्यों ने अजगर को देख लिया और तुरंत बच्चे को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाल लिया।
हेमराज माली ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना से परिवार के सदस्यों में चिंता का माहौल बन गया। वहीें आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई है। इलाके के लोग अब और ज्यादा सतर्क दिख रहे हैं।