नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में विशंभर दास रोड स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर सांसदों के निवास है और यह पार्लियामेंट से सिर्फ 200 मीटर दूर स्थित है। सुरक्षा के नजर से इस इलाके को बहुत ही संवेदनशील माना जाता है। आग पार्किंग में रखे कबाड़ में लगी जो देखते ही देखते 7वीं-8वीं मंजिल तक पहुंच गई।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
Read in English:
Massive Fire Erupts at Brahmaputra Apartment Housing Rajya Sabha MPs in New Delhi
घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग के कारण काफी सामान जलकर खाक हो गए। आग इतनी तेज थी कि इसका धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। इलाके के लोगों का कहना है कि आरोप लगाया कि दमकल विभाग की टीम कॉल करने के काफी देर बाद पहुंची।
लोगों का कहना है कि अगर दमकल कर्मी समय पर पहुंचते तो नुकसान को काफी हद तक टाला जा सकता था। आंशका जताई जा रही है कि बच्चों द्वारा पटाखे जलाने से आग फैली हो सकती है। एक निवासी ने बताया कि आग के दौरान घर में बेटी की शादी के गहने और कीमती सामान थे, जो जलकर नष्ट हो गए। बताया जा रहा है कि एक लड़की झुलस गई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।