गुरदासपुरः कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कलानौर गुरदासपुर रोड पर बुधवार को अड्डा नड़ांवाली के पास कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की पायलट गाड़ी और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के बीच भयानक टक्कर हो गई, जिसमें दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में पायलट गाड़ी में सवार तीन पुलिस वाले और स्विफ्ट कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस 108 के जरिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कलानौर में भर्ती कराया गया है।
इस काफिले में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह के अलावा डीसी दलविंदरजीत सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे। मिली जानकारी के मुताबिक, स्विफ्ट गाड़ी कलानौर से गुरदासपुर जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ केबिनेट मंत्री हरभजन सिंह और उनकी पायलट गाड़ी बाढ़ से प्रभावित किसानों को चेक बांटने के लिए डेरा बाबा नानक जा रहे थे, तभी पुलिस पायलट की गाड़ी और स्विफ्ट के बीच जोरदार टक्कर हो गई और दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसा इतना भयानक था कि पायलट जिप्सी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर और उसके साथ वाली सीट पूरी तरह दब गई थी। दूसरी गाड़ी की भी यही हालत थी। हादसे के बाद मंत्री का काफिला रुक गया। उन्होंने और उनकी टीम ने सभी घायलों को एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल भिजवाया। इस दौरान वहां काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने खुद भी पुलिस की मदद की। ईटीओ ने बताया कि पायलट गाड़ी में सवार करीब चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें बड़ी मुश्किल से हादसाग्रस्त गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, दूसरी गाड़ी के ड्राइवर समेत तीन और लोग जख्मी हो गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल कलानौर के एसएमओ डॉक्टर अत्री ने बताया कि इस हादसे में 4 गनमैन घायल हुए हैं, जिनमें से 3 को सिर पर चोट लगी है, एक को सीने में और एक को पीठ व गर्दन में चोट लगी है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को फर्स्ट एड दे दी गई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरदासपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर अत्री ने कहा कि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।