गुरदासपुरः दिन-दिहाड़े चोरों ने एक घर को निशाना बनाया, जहां से चोर एलईडी, नकदी और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। वारदात के समय घर का मालिक घर पर नहीं था। वारदात हनुमान चौक के पास घनी आबादी वाले बेरिया मोहल्ले की है।
पीड़ित महिला रीना बेदी ने बताया कि वह दिवाली की खरीदारी करने के लिए बाजार गए हुए थे। वापिस घर पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर के पीछे वाली तंग गली से दरवाजा तोड़कर घर में घुसे। चोर एलईडी, 9 हजार रुपए की नकदी जो बच्चों ने अपनी मेहनत से जोड़ी थी और चांदी की 2-2 तोले वजन की तीन चैनियां लेकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि उनके पति गुरविंदर सिंह बेदी वीडियो, फोटोग्राफी और मिक्सिंग का काम करते हैं। घर में मिक्सिंग मशीनें और कंप्यूटर आदि रखे हुए थे, लेकिन चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को हाथ तक नहीं लगाया। चोरी की वारदात के समय गुरविंदर बेदी शहर से बाहर गए हुए थे।
चोरों ने अलमारियों की तलाशी ली और नकदी, चांदी की चेन व एलईडी लेकर फरार हो गए। महिला का कहना है कि अप्रैल महीने में उनके पड़ोसी के बंद घर का ताला तोड़कर भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले भी गली से 2 मोटरसाइकिल अलग-अलग समय में चोरी हुए थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पर अभी तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा है।