जालंधर (ens): पंजाब में एक बार फिर से सरकारी बस चालकों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वही बस कर्मियों ने पीएपी चौक पर धरना लगा दिया है। प्रदर्शन के दौरान जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे को बंद कर दिया है। जिसके चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया है। दरअसल, इससे पहले आज कर्मियों द्वारा ‘किलोमीटर बस योजना’ के विरोध में आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्य भर के सभी बस स्टैंड बंद रखने का ऐलान किया गया। जिसके चलते बस स्टैंड के बाहर प्राइवेट बसे ही आती हुई दिखाई दे रही है। जबकि सरकारी बसों को बंद किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पंजाब रोडवेज के कर्मी ने कहा कि प्रशासन द्वारा एक बार फिर इस योजना के तहत नए टेंडर खोले जा रहे है।
इस योजना का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इस योजना का सीधा असर पंजाब के हजारों निजी बस संचालकों, ड्राइवरों और कंडक्टरों पर पड़ेगा, जिससे आम जनता भी प्रभावित होगी। उन्होंने इस योजना को तुरंत बंद करने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पक्षों से बात करके प्रशासन को कोई समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे परिवहन व्यवस्था प्रभावित होगी। छोटे बस मालिकों और कर्मचारियों का रोजगार खतरे में पड़ जाएगा और यह योजना निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाती है, जबकि स्थानीय संचालकों और कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि किलोमीटर बस योजना एक सरकारी योजना है, जिसके तहत निजी कंपनियों से बसें किराए पर लेकर चलाई जाती हैं। सरकार इन कंपनियों को प्रति किलोमीटर एक निश्चित राशि का भुगतान करती है, जबकि ड्राइवर, मरम्मत और ईंधन की जिम्मेदारी पूरी तरह से निजी कंपनी की होती है।