बटाला: पंजाबी संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक बब्बू मान समाज सेवा की भावना लेकर डेरा बाबा नानक क्षेत्र में पहुंचे। उनके साथ गायक एल्ली मांगट और उनकी टीम भी मौजूद थी। क्षेत्र में उनके आगमन से लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार बब्बू मान और उनकी टीम ने पंचायत धर्मां बाढ़ और ठेठर गांवों का दौरा किया, जहां बाढ़ के दौरान कई लोगों के घर ढह गए थे।
उन्होंने घोषणा की कि वे उन परिवारों के घर दोबारा बनवाने की जिम्मेदारी स्वयं उठाएंगे। मौके पर बब्बू मान ने कहा मैं यहां मीडिया में दिखने नहीं, बल्कि सेवा करने आया हूं। पिछले दिनों मैं विदेश में था, लेकिन अब पंजाब लौटकर लोगों की सेवा का कार्य शुरू कर दिया है। उनकी इस पहल की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की और कहा कि बब्बू मान ने न केवल अपने गीतों से, बल्कि अपने कर्मों से भी पंजाबियों के दिल जीत लिए हैं।