फिरोजपुरः करवाचौथ के दिन जहां महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन थाना गुरु हरसहाए में एक अलग मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने दूसरी महिला से मारपीट की और फिर जबरन अगवा करने की कोशिश भी की। जानकारी अनुसार फिरोजपुर के थाना गुरु हरसहाए के रहने वाले परमजीत सिंह की शादी वीना नाम की महिला से हुई थी, लेकिन आपसी विवाद के बाद वीना अलग रहने लगी।
पहली पत्नी की गुंडा*गर्दी, पति की दूसरी पत्नी को सा*थियों सहित जम/कर पी-टा
#PunjabNews #ViralVideo #PathankotNews #FirstWifeAttack #DomesticDispute #BreakingNews #ViralClip #PunjabCrime #PoliceAction #TrendingVideo pic.twitter.com/TWyZ7qlItO— Encounter India (@Encounter_India) October 11, 2025
इस दौरान परमजीत ने एक अन्य महिला सजना के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया, जो उसकी पत्नी वीना को बर्दाश्त न हुआ। जिसके बाद पहली पत्नी वीना अपने साथियों के साथ परमजीत के घर आई और सास से झगड़ा करने लगी। फिर कमरे में बैठी परमजीत की दूसरी पत्नी को बाल पकड़कर बाहर निकाला और जमकर पीटा। आरोप है कि वीना ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। पहली पत्नी ने इस गुंडागर्दी की अपने साथियों से वीडियो बनवाई और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परमजीत के दो विवाह हुए हैं, पहली पत्नी कुछ समय पहले किसी कारणवंश अलग हो चुकी थी। जिसके बाद परमजीत ने सजना से दूसरा विवाह रचा लिया। पुलिस को शक है कि पहली पत्नी गुस्से में परमजीत के घर कुछ गुंडों के साथ पहुंची थी। पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।