नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के मंत्री एक के बाद एक बयान देते हुए दिख रहे हैं। पाकिस्तानी नेता भारत के साथ जंग का खतरा महसूस कर रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना है कि दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना से मना नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि भारत से जंग के आसार असली हैं। इससे मैं इनकार नहीं कर रहा। अगर हालात बिगड़ेंगे तो पाकिस्तान को बड़ी फतेह मिलेगी।
पहले से ज्यादा बड़ी फतेह मिलेगी
एक पाकिस्तान चैनल के साथ बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि – इतिहास भी गवाह है कि भारत कभी सचमुच एकजुट ही नहीं था सिवाय औरंगजेब के समय पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना था हम घर में आपस में बहस करते हैं लेकिन जब भारत से जंग की बात आती है तो हम सभी एक साथ हो जाते हैं। मेरा ख्याल है कि अगर अब अल्लाह न करें कि कोई ऐसी सिचुएशन राइज हुई जिसके चांस हैं उससे मैं बिल्कुलक मना नहीं करता। अगर राइज होगी तो अल्लाह हमें पहले से ज्यादा बड़ी फतेह देगा इंशाल्लाह।
पाकिस्तान में बड़ी हलचल
ख्वाजा आसिफ का यह बयान आने के बाद पड़ोसी देश के अंदर और अंतरराष्ट्रीय हलकों में हलचल मच चुकी है। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर कई मुद्दों को लेकर तनाव चल रहा है। पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति भी अभी अस्थिर है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर सख्ती, आर्थिक संकट और सेना की बढ़ती हुई भूमिका के बीच ख्वाजा आसिफ का यह बयान राजनीतिक समर्थन जुटाने की कोशिश भी हो सकता है।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान आए दिन भारत के खिलाफ साजिश करता रहता है। कई बार उसकी ओर से आतंकी हमले करने की कोशिश भी की जा चुकी है परंतु भारत ने पहलगाम हमले के बाद उसको अच्छे से सबक सिखा दिया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया था। इस दौरान उसने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना की ओर से पाकिस्तान की मिल्ट्री ठिकानों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था।