होशियारपुरः कोटफतूही में पंजौर गांव के पास बिस्त दोआब नहर का किनारा ना होने के कारण बजरी से भरी एक 20 टायरों वाली ट्रक नहर में गिरकर पलट गया। घटना में चालक ने काफी संघर्ष कर अपनी जान बचाई। वहीं बठिंडा के रहने वाले ट्रक ड्राइवर काला पुत्र पाल सिंह ने बताया कि वह ट्रक में बजरी भरकर बिस्त दोआब नहर के रास्ते मेहटियाणा के रास्ते से बठिंडा जा रहा था।
जब वह नहर किनारे वाली इस सड़क पर पहुंचा तो पंजौर गांव के पास सामने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी जिसमें पराली के गांटे लदी हुई थी, जिससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई। उसने अपनी गाड़ी को नहर की तरफ मोड़ा लेकिन रात होने के कारण और नहर के किनारे ना होने की वजह से उसकी गाड़ी नहर में गिरकर पलट गई। घटना में चाल को चोटें आईं। गनीमत यह रही कि नहर में पानी कम होने के कारण चालक ने संघर्ष करके जान बचाई।
इस दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के अंदर चालक का फोन तथा अन्य कीमती सामान पानी में बह गया। बिस्त-दोआब नहर की मुख्य सड़क के किनारे का अभाव काफी समय से रहा है। इसी तरह की दुर्घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं, लेकिन नहर विभाग के उच्च अधिकारी और स्थानीय विधायक व सांसद तथा इलाके की प्रमुख अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।जिसके चलते इलाका निवासियों ने नहर के किनारे जल्द से जल्द रेलिंग लगाने की मांग की है।