नीमचः शहर के मेसी शोरूम चौराहे पर बीती रात स्कूटी से स्टंट कर रहे एक युवक द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। युवक को पुलिसकर्मियों ने खतरनाक स्टंट करने से रोका था। इससे युवक भड़क गया और उसने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी और मारपीट की।
जानकारी मुताबिक, एक युवक चौराहे के बीच में स्कूटी को टेढ़ा-मेढ़ा चलाकर खतरनाक स्टंट कर रहा था। इससे ट्रैफिक जाम हो रहा था और आने-जाने वालों की जान को जोखिम था। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। हाथापाई पर उतर आया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंट थाना पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया। युवक की पहचान धनेरिया रोड बघाना निवासी सौरभ (38) पिता ताराचंद छाबड़ा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि यह युवक अक्सर स्टंट करता है और रोकने पर आम लोगों से भी विवाद करता है। रविवार को इसने पुलिसकर्मी से मारपीट की, जो गंभीर अपराध है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और लोक शांति भंग करने की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।