फौजी पर प्रेमिका से पहले शादी फिर तलाक और दोबारा शादी के बाद कत्ल का आरोप
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस थाना बंगाणा के तहत आती पुलिस चौकी जोल के अंतर्गत आते गांव वैरियां में 24 वर्षीय युवती अंशिका हत्याकांड मामले में अनोखा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सेना के एक जवान द्वारा अपनी प्रेमिका के कत्ल का आरोप लगा है।
हम इस मामले को अनोखा क्यों कह रहे हैं, उसका कारण भी आपको बताते हैं, दरअसल सेना के जिस जवान पर कत्ल का आरोप लगा है, पुलिस के अनुसार उस जवान ने लगभग ढ़ाई तीन साल पहले अपनी प्रेमिका से चोरी छिपे शादी की थी और फिर उसके बाद दोनों का कुछ समय बाद तलाक हो गया । लेकिन उसके बाद भी दोनों के बीच रिश्ता पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ, जिसका परिणाम यह हुआ कि दोनों ने फिर दोबारा परिवारों को बिना बताए कोर्ट मैरिज कर ली। जिसके बाद भी दोनों अलग अलग अपने अपने परिवार में रहे थे, लेकिन दोनों में अंतरंग रिश्ता बन गया था, और फौजी की प्रेमिका चार महीने की गर्भवती हो गई। जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से एक सादे समारोह के माध्यम से 24 सितंबर को दोनों की शादी को सामाजिक मान्यता देकर फौजी द्वारा प्रेमिका को पत्नी बनाकर घर लाने पर का निर्णय लिया गया ।
वही पुलिस के अनुसार इसी बीच 22 सितंबर को प्रवेश फौजी का अपनी प्रेमिका से मुलाकात में किसी बात पर बाद बिबाद कुछ इतना गहरा हो गया कि फौजी ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका का तेज धारदार हथियार से कत्ल कर दिया । आरोप है कि फौजी ने कत्ल के बाद प्रेमिका के शव को जलाने का प्रयास किया । और फौजी इसके बाद अगले ही दिन ड्यूटी ज्वॉइन करने जम्मू चला गया । लेकिन पुलिस ने मृतक प्रेमिका के परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जब जांच आरम्भ की तो परतें खुलने पर फौजी को जम्मू से उसकी यूनिट से गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा फौजी के साथ उसके चाचा को इस मामले में गिरफ्तार किया है । बहरहाल पुलिस ने आरोपी प्रवेश कुमार फौजी और उसके चाचा संजीव को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश कर पुलिस द्वारा रिमांड मांगा है।
ज़िक्र जोग है कि पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत आती पुलिस चौकी जोल के तहत कृष्णा नगर बारियां में 24 वर्षीय युवती की हत्या कर दी और शव घर से 500 मीटर की दूरी पर झाडिय़ों मेें फैंक दिया था। युवती जो कि चार माह से गर्भवती थी,अंशिका ठाकुर की शादी से एक दिन पहले झाडिय़ों में शव मिलने की सनसनी फ़ैल गई क्योंकि युवती की शादी 24 सितंबर को तय थी। शव के चेहरे व गले पर कट के निशान भी पाए गए थे। मृतका की मां सुरेंद्रा देवी ने आरोप लगाया था उसकी बेटी की हत्या उसके प्रेमी प्रवेश कुमार और उसके चाचा संजीव कुमार उर्फ संजू ने मिलकर की है। मृतका की मां सुरेंद्रा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी अंशिका ने करीब 4-5 माह पहले प्रवेश कुमार (निवासी भिण्डला जोकि सेना में कार्यरत) के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी,इस बात की जानकारी उसे पति के देहांत के बाद करीब 2-3 महीने पहले लगी।
परिवार ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ बेटी की विदाई 24 सितंबर को करने का निर्णय लिया था। बयान के अनुसार विदाई की तैयारियां चल रही थीं और प्रवेश भी अंशिका को अपने घर ले जाने पर सहमत था। लेकिन इसी बीच प्रवेश का चाचा संजीव कुमार जो रिटायर्ड फौजी है, इस विवाह से नाखुश था और लगातार धमकियां दे रहा था। 22 सितंबर की रात अंशिका अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ थी। रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब मां उठी तो अंशिका गायब थी। परिवार ने पहले यही सोचा कि वह प्रवेश के साथ ऊना चली गई होगी, लेकिन देर शाम खोजबीन के बाद उसके शव को अधजली हालत में वारियां मंजड में सडक़ किनारे पुली के नीचे पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी जोल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। अब पुलिस ने दोनों चाचा भतीजा को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।