खेल: रविवार को भारत ने दुबई में एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की है हालांकि इस मैच को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था। सभी मैच को बॉयकॉट करने की अपील कर रहे थे। टॉस के दौरान और मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कैप्टन सलमान आगा को नजरअंदाज किया। नियमों के अनुसार, दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाया। पूरे मैच में No Handshake मूमेंट काफी चर्चा में रही।
भारत ने आर्म्ड फोर्सेस को समर्पित की जीत
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया। सूर्य ने कहा कि यह जीत देश के लिए एक बहुत ही अच्छा तोहफा है। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और आज इस जीत को हम अपनी ऑर्म्ड फोर्सेस को समर्पित करना चाहते हैं।
This victory is for you, India 🇮🇳
Watch #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/KXXzoF9fIR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ न मिलाने का कारण भी बताया। सूर्या बोले – ‘हमारी सरकार और बीसीसीआई पूरी तरह से एकमत थे। हमने फैसला लिया कि हम सिर्फ खेल खेलने आए हैं और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया। दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पोस्ट मैच सेरेमनी में भी मौजूद नहीं थे’।
पाकिस्तान ने किया विरोध
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय टीम के अनुचित व्यवहार के खिलाफ आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज करवाया है। पीसीबी ने कहा कि – ‘मैनेजर चीमा ने मैच रेफरी के व्यवहार के खिलाफ भी आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज करवाया है क्योंकि दोनों ही कप्तानों ने टॉस के समय हाथ न मिलाने के लिए अनुरोध किया था। इसके बाद में यह सामने आया था कि पाकिस्तान ने इस मामले में एशियन क्रिकेट काउंसिल से भी शिकायत दर्ज करवाई है’।
भारत ने इस तरह जीता मैच
मैच से पहले भारत के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान की टीम ने पहले इनिंग्स में संघर्ष करते हुए 127-9 स्कोर बनाए। पाकिस्तान की बुरी हालत में शाहीन अफरीदी ने अंत में आकर 16 गेंदों पर 33 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाज कुलदीप यादव ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट लिए और 19 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह ने भी तेज गेंदबाजी के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने (31 रन, 13 गेंद) शानदार बल्लेबाजी की। कैप्टन सूर्या ने 47 रन और 36 गेंद के जरिए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए थे।