ऊना/ सुशील पंडित:भारतीय जीवन बीमा निगम की ऊना शाखा द्वारा वीरवार को अभिकर्ता सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रणी रहे अभिकर्ताओं को विशेष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया की अभिकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम की रीड की हड्डी हैं।अभिकर्ताओं की मेहनत व लगन से एलआईसी अपने व्यवसाय के लक्ष्य को तय करती है।
यही नहीं अभिकर्ताओं की वजह से ही उपभोक्ताउ को पर्याप्त मात्रा में एलआईसी की पॉलिसी से संबंधित सभी तरह की औपचारिकताओं व उनको सेवाएं देने में अभिकर्ता अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। एलआईसी के पॉलिसी धारकों को घर बैठे अभिकर्ता अपनी सेवाएं देकर उन्हें सुविधाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने अभिकर्ताओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अपना व्यवसाय टॉप ऑर्डर तक ले जाने की शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर एलआईसी की योजना शाखा के प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक अंकुश कुमार, एओ शैली शर्मा, रवि प्रकाश जोशी,दर्शन सिंह, जगदीप सिंह, रमन कुमार, चरण दास,समेत अभिकर्ता सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र भारद्वाज, राजेश कुमार, विक्रम सिंह, सुभाष चंद, सतपाल समेत अन्य के अभिकर्तागण व कर्मचारी मौजूद रहे।