BSF ने 7 किलो हेरोइन की खेप के साथ पकड़ा तस्कर
फिरोजपुरः पंजाब में आई बाढ़ के कारण भारत-पाक सीमा की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। सीमा की कांटेदार तारें कई जगहों पर टूट चुकी हैं और इसी का फायदा उठाते नशा तस्कर पाकिस्तान से लगातार हैरोइन की खेप भारत में भेज रहे हैं। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा खुलासा हुआ है। बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र में गांव हजारा के पास नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा, जिसके पास से 7 किलो हैरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
बीएसएफ के जवानों ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल पर संदिग्ध रूप से आ रहा था। जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 14 पैकेट हैरोइन बरामद हुए। सूत्रों के अनुसार, यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी और बाढ़ की वजह से सीमा की टूटी फेंसिंग का फायदा उठाकर इसे भारत में पहुंचाया गया। इससे 2 दिन पहले भी बीएसएफ ने 6 किलो हैरोइन जब्त की थी।
पुलिस और बीएसएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है और एजेंसियों को शक है कि इससे जुड़े अन्य तस्कर भी सीमा पार सक्रिय हैं। जांच एजेंसियों को इस मामले में बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां बाढ़ से प्रभावित सीमा क्षेत्र की निगरानी बढ़ा रही हैं, ताकि नशा तस्करी पर रोक लगाई जा सके।