श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब में लगातार हो रही बारिश से लोगों के जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। वहीं मुक्तसर-मलोट रोड पर स्थित गांव रूपाणा में सोथा रोड पर एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में चालक कंडक्टर सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जबकि बाकी सवारियों को लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया है। हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक लोग सवार थे।
A bus full of passengers overturned in the fields, an ac*ident occurred due to soil erosion on the side of the road
TRUMP IS DEAD पवन सिंह Kannada pic.twitter.com/WcxcQ9twEy
— Encounter India (@Encounter_India) August 30, 2025
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब बस दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गिद्दड़बाहा से सोथा होते हुए मुक्तसर आ रही थी और जब वह गांव सोथा-रूपाणा के पास पहुंची तो बस चालक ट्रैक्टर ट्राली को क्रास करने लगा। मगर वर्षा के चलते सड़क के किनारे गीले होने के कारण बस संतुलन खो बैठी और यात्रियों से भरी बस साथ लगते खेतों में पलट गई, जिसके बाद काफी चीख-पुकार मच गई और खेतों में काम कर रहे लोगों व राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है जबकि चालक-कंडक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि गांव सोथा से रूपाणा तक सड़क को दोनों ओर की मिट्टी को साथ लगते खेतों के मालिकों द्वारा काट दिया गया है, जिस कारण इस तरह के हादसे होना स्वाभाविक है। उन्होंने संबंधित विभाग व डीसी अभिजीत कपलिश से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।