बटाला: गुरदासपुर ज़िले के बटाला में 4 हैंड ग्रेनेड मिलने की घटना सामने आई है। जहां पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित गांव पुरियां से ये ग्रेनेड बरामद किए हैं। इस घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। दरअसल, हैंड ग्रेनेड बटाला-अमृतसर रोड पर स्थित गांव बलपुरियां के एक खाली प्लॉट से बरामद किए गए हैं।

मामले की पुष्टि एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने की है। हालांकि पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है और पूरे गांव को सील करके जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि यह भी पुष्टि नहीं की गई कि यह जिंदा ग्रेनेड हैं या बेकार है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि ग्रेनेड के साथ एक रिमोट कंट्रोल और एक छोटा सा बॉक्स भी बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव का एक व्यक्ति जब इस खाली प्लॉट के पास ही एक अपील की जगह की सफाई कर रहा था, तो उसे लिफाफे में ग्रेनेड पड़े दिखे, जिसने तुरंत गांव के सरपंच को इसकी सूचना दी और सरपंच ने पुलिस को सूचित किया। फिलहाल पुलिस गांव के कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है।