गुरदासपुरः महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला शंकर नगर मोहल्ले से सामने आया है। जहां दिनदिहाड़े घर के बाहर से वरिष्ठ भाजपा नेता और सेवा मुक्त तहसीलदार यशपाल कुंडल के ड्राइवर मनदीप सिंह का मोटरसाइकिल लेकर चोर फरार हो गया। बताया गया है कि मनदीप सिंह की स्पलेंडर मोटरसाइकिल सेवा मुक्त तहसीलदार और वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल कुंडल के घर के बाहर खड़ी थी।
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले युवक की तस्वीर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यशपाल कुंडल ने बताया कि उनका ड्राइवर मनदीप सिंह उनके घर आया था और उसने अपनी स्पलेंडर मोटरसाइकिल पीबी 06 9351 घर के बाहर खड़ी कर दी। कुछ देर बाद जब बाहर गया तो घर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। जिसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। सीसीटीवी देखने पर पहले 2 युवक संदिग्ध हालत में गली में घूमते नजर आए।
जिसके बाद चेक कमीज पहने एक युवक कैमरे में दिखा जो घर के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल का लॉक खोलता है और उसके कुछ सैकेंड बाद वह मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की सूचना थाना सिटी पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस का कहना हैकि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द चोरों को काबू कर लिया जाएगा।