गुरदासपुरः पंजाब के अलग-अलग जगहों पर एनआईए द्वारा रेड की जा रही है। आज सुबह अमृतसर, बटाला और गुरदासपुर में एनआईए टीम द्वारा रेड की गई। बटाला के थाना कादियां के अंतर्गत आते गांव नंगल बाग बाणा में आज अल सुबह 4 बजे एनआईए टीम द्वारा रेड की गई। जहां गांव नंगल बाग वाणा के निवासी जसविंदर सिंह जस्सी के घर पर एनआईए ने रेड की। जिसमें पुलिस लाइन बटाला के करीब 15 कर्मचारियों की मौजूद रहे। एनआईए द्वारा जसविंदर के घर की तलाशी लेकर दस्तावेज खंगाले गए।
Read in English:- NIA Raids House Near Qadian Linked to Drug Case Fugitive Jaswinder Singh
Read in Punjabi:- ਐਨ.ਆਈ.ਏ. ਵੱਲੋਂ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਅਤੇ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਵਿੱਚ ਛਾਪੇਮਾਰੀ, ਵਿਦੇਸ਼ ਭੇਜਣ ਵਾਲੇ ਨੌਜਵਾਨ ਅਤੇ ਸੇਵਾਮੁਕਤ ਫੌਜੀ ਦੇ ਘਰ ਹੋਈ ਕਾਰਵਾਈ
इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार किया है। वहीं दूसरी ओर हलका डेरा बाबा नानक के गांव निकोसरा, शाहपुर जाजन में विभिन्न स्थानों पर एनआईए टीम द्वारा सुबह से रेड की जा रही है। सुबह से निकोसरा के दो घरों और शाहपुर जाजन के एक घर के दरवाजे बंद करके जांच जारी की जा रही है। जब मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि वे कोई भी जानकारी नहीं दे सकते।
वहीं फतेहगढ़ चूड़िया के पास गांव चित्तौड़गढ़ में एनआईए ने रेड की। जहां एनआईए द्वारा घर की तालाशी ली जा रही है। बताया जा रहा हैकि जांच सेवानिवृत्त सैनिक कश्मीर सिंह काका फौजी के घर पर 5 घंटे से चल ही छापेमारी एनआईए की टीम ने घर का दरवाज़ा बंद करके पूछताछ की जा रही है। इस दौरान किसी को भी घर के पास आने नही दिया जा रहा।