मोगाः जिले के सिविल अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में डॉक्टरों नर्सों और मेडिकल स्टाफ ने जिस सतर्कता और संवेदनशीलता से स्थिति को संभाला वह काबिले-तारीफ है। मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने आज अस्पताल का दौरा कर प्रभावित परिवार से मुलाकात की और पूरी मेडिकल टीम की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “किसी भी मशीनी सिस्टम में तकनीकी खराबी आ सकती है लेकिन असली चुनौती तब होती है जब सिस्टम में काम कर रहे लोग ऐसे हालातों में किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं। मोगा अस्पताल की टीम ने यह साबित किया है कि वह न केवल योग्य है, बल्कि पूरी तरह से समर्पित भी है।”विधायक ने बताया कि नवजात शिशु अब पूरी तरह स्वस्थ है और यह इस बात का प्रमाण है कि हमारी मेडिकल टीम कितनी सजग और सक्षम है।
डॉक्टरों के लिए यह सिर्फ एक ड्यूटी नहीं थी, बल्कि एक मिशन था और उन्होंने इसे पूरे जज़्बे के साथ निभाया उन्होंने कहा वहीं इस घटना ने अस्पतालों में बैकअप पावर सिस्टम और तकनीकी निगरानी की ज़रूरत को भी उजागर कर दिया है। डॉ.अरोड़ा ने कहा कि वह संबंधित विभागों से बात कर रही हैं ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न आए और सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर पावर बैकअप और निगरानी व्यवस्था जल्द से जल्द लागू की जा सके।