फिरोजपुर: बीएसएफ की 155वीं बटालियन ने बीओपी संख्या 190/4, बैरियर, थाना सदर फिरोजपुर से सीमा पार पाकिस्तान से आए एक पाक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। जिसे अगली पूछताछ के लिए बल की ओर से थाना सदर पुलिस को सौंप दिया गया।
पूछताछ के दौरान पता लगा है की उक्त पाक घुसपैठिए का नाम मुजामिल हुसैन पुत्र मुहम्मद हुसैन आयु 24 साल गांव मियांचन हुसैनाबाद जिला खानेवाल पाकिस्तान का रहने वाला है। फिलहाल घुसपैठिए से अगली पूछताछ जारी है पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है की वह सीमा पार से भारत में किस मकसद से आया है।