गढ़वाः जहरीले सांप के डसने से 2 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। दोनों बच्चे आपस में ममेरे भाई-बहन थे। घटना के वक्त घर में कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था। मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार (8) पुत्र नरेश भुईयां और बीनू कुमारी (10) बेटी अखिलेश भुईयां के रूप में हुई है।
बुधवार को भी घर में दिन में एक सांप निकला था, जिसे परिजनों ने मार डाला था। वीरवार को कृष्ण और बीनू रात में खाना खाकर जमीन पर सोए हुए थे। साथ में 2 बच्चे चारपाई पर सोए हुए थे। जमीन पर सोए बच्चे जब सुबह होने पर नींद से नहीं जागे तो चारपाई पर सोए बच्चे ने उन्हें उठाने का प्रयास किया पर कृष्ण और बीनू नहीं उठे।
इसके बाद बच्चों ने पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी। पड़ोसी ने आकर देखा तो दोनों बच्चे बेहोश पड़े थे। आशंका जताई गई कि बच्चों को सांप ने डंस लिया है। आनन फानन में आसपास के लोग इकट्ठा होकर दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक कृष्ण और बीनू ने घर में ही दम तोड़ दिया। बीनू टटीदीरी गांव की रहने वाली थी। वह फाटपानी अपने मामा के यहां आई हुई थी। वहीं दोनों के परिजन बिहार में मजदूरी करने गए थे। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।